महिला को पीटा, युवक पर तेजाब
बिहिया : डायन बता कर महिला को पीटने की घटना का विरोध करना युवक को महंगा पड़ा़ विरोध कर रहे युवक पर नामजद लोगों द्वारा तेजाब फेंक दिया गया, जिससे युवक झुलस गया़ घटना में एक महिला समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गय़े तेजाब फेंकने से घायल हुए युवक मुकेश कुमार तथा पंचरतनी […]
बिहिया : डायन बता कर महिला को पीटने की घटना का विरोध करना युवक को महंगा पड़ा़ विरोध कर रहे युवक पर नामजद लोगों द्वारा तेजाब फेंक दिया गया, जिससे युवक झुलस गया़ घटना में एक महिला समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गय़े
तेजाब फेंकने से घायल हुए युवक मुकेश कुमार तथा पंचरतनी देवी व कमलेश यादव का बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया़ तेजाब से जले मुकेश कुमार को बाद में बेहतर इलाज के लिए आरा ले जाया गया़ घटना बिहिया थाना क्षेत्र के अमेया गांव की बतायी जा रही है़
जानकारी के अनुसार अमेया गांव में नामजद लोगों द्वारा डायन कह कर एक महिला की पिटाई की जा रही थी, जिसका मुकेश कुमार ने विरोध जताया़ मामले का विरोध करने से गुस्साये नामजद लोगों द्वारा तेजाब फेंक कर मुकेश कुमार को जख्मी कर दिया गया़ घटना को लेकर पीड़ितों द्वारा बिहिया थाना में एक आवेदन दिया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.