सात सड़कें होंगी चकाचक
6 करोड़ 53 लाख 28 हजार 600 की राशि से शहर के सात मुख्य मार्गो का होगा निर्माण कार्य संवाददाता, आरा शहर की खास्ताहाल मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. शहर की सात मुख्य सड़कें चकाचक होंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव […]
6 करोड़ 53 लाख 28 हजार 600 की राशि से शहर के सात मुख्य मार्गो का होगा निर्माण कार्य
संवाददाता, आरा
शहर की खास्ताहाल मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. शहर की सात मुख्य सड़कें चकाचक होंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव जय सिंह ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है. इसके आलोक में जिलाधिकारी ने शहर की सात मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य आरइओ से कराने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013- 14 आरा नगर निगम क्षेत्र के परिवहन के अंतर्गत सड़क निर्माण/ जीर्णोद्वार के लिए 6 करोड़ 53 लाख 28 हजार 600 की राशि नगर विकास विभाग से सहायक अनुदान के रूप में प्राप्त हुई है. डीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग से प्राप्त राशि से शहर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसमें बड़ी मठिया से नवादा थाना होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर तक की सड़क के निर्माण कार्य पर 146.33700 की अनुमानित राशि खर्च की जायेगी.
इनका होगा कायाकल्प
त्नशिवगंज से गोपाली चौक पथ होते हुए शीश महल चौक तक सड़क निर्माण (लागत राशि 101.48000 लाख)
त्नगिरजा चौक से पकड़ी चौक तक सड़क निर्माण (87.63200 लाख)
त्ननवादा थाना चौक से क्षत्रिया स्कूल होते हुए पूर्वी रेलवे गुमटी कतिरा मोड़ तक सड़क निर्माण (24.28200)
त्नआंबेडकर मोड़ से आरा नगर निगम होते हुए पुरानी पुलिस लाइन चौक तक सड़क निर्माण (81.63000)
त्नजज कोठी मोड़ से डीएम कोठी ,कृषि भवन मोड़ होते हुए नवादा थाना तक सड़क निर्माण (61.70150)
त्नशहीद चौक से सुभाष चंद्र मोड़,सुभाष चंद्रबोस मोड़, आंबेडकर मोड़ होते हुए सिविल सर्जन के आवास तक सड़क निर्माण (150.22400) की अनुमानित राशि खर्च की जायेगी.