मंडल कारा में की छापेमारी

आरा. डीएम पंकज कुमार पाल और एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान दो मोबाइल, 6 चार्जर, चिलम समेत कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया. वहीं अधिकारी द्वय के आदेश पर 6 कुख्यात अपराधियों को जेल में शांति व्यवस्था स्थापित करने को ले सेल में डाला गया. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 10:43 PM

आरा. डीएम पंकज कुमार पाल और एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान दो मोबाइल, 6 चार्जर, चिलम समेत कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया. वहीं अधिकारी द्वय के आदेश पर 6 कुख्यात अपराधियों को जेल में शांति व्यवस्था स्थापित करने को ले सेल में डाला गया. डीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान वार्ड नं-11 के समीप दो मोबाइल, चार्जर व कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि बरामद मोबाइल में एक मोबाइल जेल में बंद अपराधी अरुण यादव के पास से मिला है. इसको लेकर नगर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर जिलाधिकारी ने बताया कि नवनिर्मित कैदी वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. इसे बुनियादी सुविधाओं से लैस कराने के लिए संबंधित एजेंसी को दिशा निर्देश दे दिया गया है. पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया है ताकि बंदियों को शीघ्र नवनिर्मित बंदी वार्ड में शिफ्ट कराया जा सके. एसपी ने बताया कि मंडल कारा में सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक दिन नगर कोतवाल को सुरक्षा का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह, मंडल कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा, नगर कोतवाल बीके चौहान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version