पर्व के दौरान प्रशासन रहे सतर्क : डीएम
आरा. जिला प्रशासन ने दशहारा एवं बकरीद पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सभी एसडीओ, एसडीपीओ और आलाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर प्रशासन को मुस्तैद रहने की […]
आरा. जिला प्रशासन ने दशहारा एवं बकरीद पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सभी एसडीओ, एसडीपीओ और आलाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर प्रशासन को मुस्तैद रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसमें कोताही कतई नहीं बरती जानी चाहिए. डीएम ने कहा कि दशहारा पर्व के दौरान पूजा पंडालों व जुलूसों में राजनीतिक आधारित काटरून और राजनीतिक भाषण पर हर हाल में प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने सभी एसडीपीओ से असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ को प्रस्ताव भेजने को कहा है, ताकि एसडीओ स्तर से ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की जा सके.डीएम ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ से अपने- अपने क्षेत्रों में होने वाले दशहरा पूजा समितियों से लाइसेंस के लिए आवेदन देने को निर्देशित करने का आदेश दिया है. वहीं पूजा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस या पूजा पंडाल में राजनीतिक आधारित काटरून और राजनीतिक भाषणबाजी पर रोक लगाने संबंधी प्रशासन के आदेश से अवगत कराने को कहा है. वहीं पूजा समितियों से लाइसेंस के लिए आवेदन में जुलूस मार्गो का भी उल्लेख करने संबंधित निर्देश से भी अवगत कराने को कहा गया है. डीएम ने एसडीओ और एसडीपीओ से अति संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर शीघ्र प्रतिवेदन देने को कहा है ताकि पूजा के दौरान ऐसे स्थानों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की जा सके. जुलूस मार्गो के सत्यापन कर एसडीओ और एसडीपीओ को प्रतिवेदन देने को कहा गया है. इसके लिए प्रशासन के स्तर से प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी भी लगाया जायेगा, जो सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा. बैठक में अनुमंडलाधिकारी सदर माधव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीओ पीरो मनोज कुमार, एसडीओ जगदीशपुर सत्येंद्र कुमार, पीरो एसडीपीओ चंदन पुरी, जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.