आरा. जले ट्रांसफार्मर को बदलने, बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर उदवंतनगर के ग्रामीणों ने शनिवार को उदवंतनगर बाजार पर आरा – सासाराम स्टेट हाइवे पर अगजनी कर जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. जानकारी के अनुसार बिजली की नियमित आपूर्ति, जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उदवंतनगर के समीप आरा – सासाराम मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से जला हुआ है. इसे बदलने को लेकर विभाग के आलाधिकारियों से कई बार गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन आज तक ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं गया. इससे तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे तरारी के विधायक सुनील पांडेय द्वारा विद्युत विभाग के आलाधिकारियों से दूरभाष पर हुई बातचीत के बाद मिले आश्वसान के बाद जाम समाप्त हुआ.
जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग, सड़क जाम
आरा. जले ट्रांसफार्मर को बदलने, बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर उदवंतनगर के ग्रामीणों ने शनिवार को उदवंतनगर बाजार पर आरा – सासाराम स्टेट हाइवे पर अगजनी कर जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. जानकारी के अनुसार बिजली की नियमित आपूर्ति, जले ट्रांसफॉर्मर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement