ट्रक व टेंकर में टक्कर, ट्रक चालक की मौत
जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर शहीद गेट के समीप ट्रक एवं टैंकर के बीच हुई सीधी टक्कर में ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे तक उड़ गये. इस घटना के बाद एनएच 30 पर […]
जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर शहीद गेट के समीप ट्रक एवं टैंकर के बीच हुई सीधी टक्कर में ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे तक उड़ गये. इस घटना के बाद एनएच 30 पर घंटों अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार धनगाई थाना क्षेत्र के समीप ट्रक व टैंकर के बीच हुई सीधी टक्कर में ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के आरइओ जनपद के अछलदी थानांतर्गत बरूहा गांव निवासी निलेंद्र कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि इस घटना में वाहन में सवार शोभनाथ पासवान तथा सौरभ कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मची रही. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी गयी तथा यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.