लॉ परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ी

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेर शाह प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कक्ष में परीक्षा समिति की बैठक कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें परीक्षा से संबंधित कई निर्णय लिये गये. एलएलबी सेमेस्टर वन, थ्री एवं फाइव तथा सिक्स के अलावे एलएलबी ओल्ड कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा फॉर्म भरने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:44 AM
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेर शाह प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कक्ष में परीक्षा समिति की बैठक कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें परीक्षा से संबंधित कई निर्णय लिये गये. एलएलबी सेमेस्टर वन, थ्री एवं फाइव तथा सिक्स के अलावे एलएलबी ओल्ड कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार किया गया. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ एक जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर भी निर्णय लिया गया.
बता देंचार जुलाई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. कई जगहों के छात्रों ने तिथि में विस्तार करने की मांग की थी. छात्रों का कहना था कि बीए का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है.
ऐसे में निर्णय लिया गया कि जो छात्र का चार जुलाई तक मार्क्‍स सीट उपलब्ध होगा वहीं फॉर्म भरेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, समन्वयक डॉ नरेंद्र पालित, संकाय अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version