शिक्षा के माध्यम से ही राज्य की तरक्की संभव : पीके शाही
योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ता करें सहयोग
4500 पंचायतों में खुलेंगे 12 वीं कक्षा तक के स्कूल
संवाददाता, आरा
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जद यू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. उद्घाटन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री पीके साही व अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जीतन नंद मांझी ने संयुक्त रूप से किया. शिक्षा मंत्री पीके साही ने कहा कि नीतीश सरकार से पहले राज्य की स्थिति बदहाल थी. चारों तरफ अराजकता की स्थिति थी. जातियों में एक -दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना रहती थी. लेकिन 2005 में नीतीश सरकार के आने के बाद बिहार की तरक्की तेजी से हुई है. वहीं जातियों में एक -दूसरे के प्रति विश्वास की स्थिति बहाल हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े सात वर्षो के शासन काल में बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के मामले में काफी प्रगति हुई है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिहार में सांप्रदायिक दंगे की एक भी घटना नहीं घटी है. हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों के प्रयास से खगड़िया, नवादा, बेतिया में सांप्रदायिक दंगा के प्रयास को सरकार ने विफल कर दिया. शिक्षा के माध्यम से ही राज्य की तरक्की संभव है. यही कारण है कि सरकार ने राज्य के प्रत्येक पंचायत में 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. राज्य के 4500 उच्च विद्यालय विहीन पंचायतों में 12 वीं कक्षा तक के उच्च विद्यालय खोले जायेंगे. वहीं इस वर्ष 55 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां की जायेंगी. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से दल की मजबूती के लिए सरकार की नीतियों को घर- घर पहुंचाने का आह्वान किया है.
इंडिया नहीं, भारत: ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश के कुछ लोग इंडिया बनाना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग यूरिपोयिन इंडिया बनाना चाहते हैं, जबकि हम लोग भारत बनाना चाहते हैं. यही कारण है कि हाल के दिनों में जदयू ने सांप्रदायिकता को लेकर भाजपा से अलग होने का निर्णय लिया था. इधर अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जीतन मांझी ने महादलितों के विकास को लेकर सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की चर्चा की. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौसाद अहमद ने राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसके पहले लोग सिर्फ अल्पसंख्यकों के विकास की चर्चा करते थे. लेकिन उनके शासनकाल में अल्पसंख्यकों का कोई विकास नहीं हुआ था. वर्तमान सरकार के शासनकाल में 4 हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी गयी है. सभा को संबोधित करनेवालों में सांसद मीना सिंह, भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष चंद्रभूषण राय, विधायक डॉ इजहार अहमद, विधायक शेलेश कुमार, पूर्व सांसद रामजी ऋषि देव, विधायक लेसी सिंह, विधायक श्याम बिहारी प्रसाद, विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय, विधान पार्षद हुलास पांडेय, पूर्व मंत्री सोना धारी सिंह, पूर्व विधायक आशा देवी, जदयू नेता सुरेंद्र सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव, मुकुल कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, शशि भूषण चौधरी, नंद किशोर यादव, मनंजय सिंह, पुष्पा कुशवाहा आदि प्रमुख थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यदुनाथ चंद्रवंशी तथा संचालन अजय यादव ने की. इस अवसर पर पप्पू चौबे, निलेश उपाध्याय, सुनील पाठक, नवीन कुमार, वरूण पटेल आदि उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं को दी गयी बधाई
दूसरी तरफ जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त उपस्थिति से उत्साहित तरारी के विधायक सुनील पांडेय ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. कार्यकर्ताओं को आगे इसी तरह चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपने नेता नीतीश कुमार के विकसित बिहार के सपनों को साकार करना है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले चुनाव में जदयू अपने सारे विरोधियों को परास्त कर देगी.