फरक्का एक्सप्रेस से दो फर्जी टीटीइ गिरफ्तार

संवाददाता, आरा मालदा टाउन से चल कर दिल्ली को जानेवाली 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बॉगी में यात्रियों से टिकट चेकिंग कर रहे दो फर्जी टीटीइ पर यात्रियों को शक हुआ, तो दानापुर आरपीएफ स्कॉट टीम से शिकायत की. यात्रियों की शिकायत पर स्कॉट टीम ने दोनों फर्जी टीटीइ को चलती ट्रेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 10:24 PM

संवाददाता, आरा

मालदा टाउन से चल कर दिल्ली को जानेवाली 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बॉगी में यात्रियों से टिकट चेकिंग कर रहे दो फर्जी टीटीइ पर यात्रियों को शक हुआ, तो दानापुर आरपीएफ स्कॉट टीम से शिकायत की. यात्रियों की शिकायत पर स्कॉट टीम ने दोनों फर्जी टीटीइ को चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों फर्जी टीटीइ को स्कॉट टीम ने बिहिया स्टेशन पर आरपीएफ टीम के हैंड ओवर कर दिया.पुलिस दोनों फर्जी टीटीइ से पूछताछ कर रही है. इस मामले में जीआरपी थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नालंदा जिले के नवादा निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र राजीव रंजन एवं धर्मेद्र प्रियदर्शी के पुत्र अभिजीत आनंद फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर बॉगी में यात्रियों से टिकट चेकिंग कर रहे थे, टिकट चेकिंग के दौरान ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को शक हुआ, तो उन्होंने दानापुर आरपीएफ स्कॉट पार्टी से शिकायत की. ट्रेन में स्कॉट कर रही आरपीएफ की टीम दोनों फर्जी टीटीइ के समीप पहुंचा तो, उन लोगों के हाव-भाव देख उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चलती ट्रेन में ही आरपीएफ स्कॉट टीम पहचान पत्र के अलावे विभाग के अधिकारियों के बारे में जानकारी लेने लगे तो वे दोनों कुछ भी नहीं बता पाये, तो स्कॉट टीम ने दोनों युवकों को पकड़ कर बिहिया आरपीएफ के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version