मासिक टिकट के लिए भरना पड़ रहा है फॉर्म
यात्रियों को हो रही परेशानी आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीआरएस भवन में स्थित टिकट काउंटर पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है. मासिक पास बनवाने के लिए अपने मन से रेलवे के बिना नियम के एक फॉर्म भरवा रहा है, जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश है. दैनिक यात्रियों […]
यात्रियों को हो रही परेशानी
आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीआरएस भवन में स्थित टिकट काउंटर पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है. मासिक पास बनवाने के लिए अपने मन से रेलवे के बिना नियम के एक फॉर्म भरवा रहा है, जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश है. दैनिक यात्रियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारी नियम को ताक पर रख कर चुपके -चुपके रेलवे को चूना लगा कर अपना पॉकेट भर रहे हैं. यह पूरी तरह से काली कमाई कर यात्रियों का दोहन कर रहे हैं.
यात्रियों द्वारा पूछने पर काउंटर पर बैठे कर्मचारी कहते हैं कि यात्रियों को सुविधा के लिए फॉर्म भरवाया जा रहा है, जो कि नियम के विरुद्ध है. आरा छोड़ पटना, बक्सर, मुगलसराय या किसी भी स्टेशन पर एमएसटी बनवाने के लिए फॉर्म नहीं भरवाया जाता है.