कोईलवर प्रखंड कार्यालय पर माले ने किया पथराव

कोईलवर : प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के दौरान नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया़ धरना के दौरान माले कार्यकर्ता द्वारा आक्रोशित हो प्रखंड परिसर स्थित कार्यालयों पर पथराव किया गया, जिसमें कार्यालयों कीखिड़की, दरवाजे व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि उनमें लगे शीशे टूट कर बिखर गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:27 AM
कोईलवर : प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के दौरान नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया़ धरना के दौरान माले कार्यकर्ता द्वारा आक्रोशित हो प्रखंड परिसर स्थित कार्यालयों पर पथराव किया गया, जिसमें कार्यालयों कीखिड़की, दरवाजे व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि उनमें लगे शीशे टूट कर बिखर गये. इसमें कई लोग चोटिल हो गय़े
घटना उस वक्त घटी जब पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भाकपा माले के कार्यकर्ता अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना देने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थ़े गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने की गारंटी, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, माले नेताओं पर से झूठे मुकदमे वापस लेने, गरीबों को बीपीएल व इंदिरा आवास देने, पूर्ण शराबबंदी लागू कराने, राशन-केरोसिन के ससमय व सही वितरण किसान विरोधी भूमि अध्यादेश वापस लेने सहित कई मांगों पर पदाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थ़े
धरना के दौरान ही अचानक भाकपा माले कार्यकर्ता उग्र हो गये व प्रखंड परिसर के कार्यालयों पर रोड़ेबाजी करने लगे, जबकि रोड़ेबाजी के दौरान सीओ अपने कक्ष में मौजूद थ़े रोड़ेबाजी में बीडीओ कक्ष, सीओ कक्ष, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, प्रमुख कक्ष समेत कई अन्य कमरों के दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयी. उनमें लगे शीशे टूट कर मौजूद कर्मचारियो व अन्य लोगों को जा लगी़
बाद में धरना में शामिल माले कार्यकर्ताओं ने प्रभारी सीओ को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा़ इधर घटना के तुरंत बाद कोईलवर थाने के थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच उग्र कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया, जबकि प्रभारी सीओ ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी़ वहीं समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़
प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी
बिहिया़ संयुक्त वामदल के राज्य कमेटी के आह्वान पर भाकपा माले की प्रखंड कमेटी द्वारा मंगलवार को बिहिया स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया़
कार्यक्रम की अध्यक्षता का जगदीश राम ने किया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के शाहपुर विधानसभा प्रभारी का उत्तम प्रसाद ने कहा भाजपा की सरकार एक साल और एक माह बाद भी अपने वादे पर खरा नहीं उतर पायी़ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आगामी 16 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो पार्टी प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी करेगी़ प्रदर्शन में रीता देवी, सोनामति कुंअर, पन्नालाल राम, रामगहन मुसहर, मालिक मुसहर समेत कई लोग शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version