हत्या के अभियुक्त के पिता व भाई को पीटा
आरा : पीरो बाजार के मिल्की मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह करीब दस बजे लाठी-डंडे से लैस लोगों ने बहुचर्चित अकबर हत्याकांड के आरोपित छोटू राय के पिता विजय राय के घर पर हमला बोल कर घर में मौजूद विजय राय और उनके पुत्र गोलू राय को घर से बाहर निकाला और सरेआम लाठी-डंडे […]
आरा : पीरो बाजार के मिल्की मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह करीब दस बजे लाठी-डंडे से लैस लोगों ने बहुचर्चित अकबर हत्याकांड के आरोपित छोटू राय के पिता विजय राय के घर पर हमला बोल कर घर में मौजूद विजय राय और उनके पुत्र गोलू राय को घर से बाहर निकाला और सरेआम लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी़
पहले आक्रोशित लोगों ने विजय राय को पीट पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ उसके बाद विजय राय के पुत्र गोलू राय को पीटते हुए अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लग़े इस घटना के दौरान मिल्की मोड़ पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही़
इधर किसी के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच कर विजय राय व गोलू राय को अपने कब्जे में लेते हुए किसी तरह उनकी जान बचायी और उन्हें अपने साथ थाना ले आय़े थानाध्यक्ष की सूचना पर पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह और एसडीओ मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे. इधर पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी विजय राय और गोलू राय का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है़
बता दें कि 21 मार्च, 2014 की शाम मिल्की मोड़ के समीप अपने कार्यालय में बैठे कोचिंग संचालक अकबर खान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए छोटू राय समेत चार लोगों को आरोपित बनाया था़