डॉ प्रमोद हटे, डॉ अन्नपूर्णा प्रसाद को कमान
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के स्नातकोत्तर अंगरेजी विभागाध्यक्ष पद से डॉ प्रमोद सिंह को हाइकोर्ट के आदेश के बाद पद से विमुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को विवि प्रशासन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक एमएम महिला कॉलेज, आरा की डॉ अन्नपूर्णा प्रसाद को विभागाध्यक्ष […]
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के स्नातकोत्तर अंगरेजी विभागाध्यक्ष पद से डॉ प्रमोद सिंह को हाइकोर्ट के आदेश के बाद पद से विमुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को विवि प्रशासन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक एमएम महिला कॉलेज, आरा की डॉ अन्नपूर्णा प्रसाद को विभागाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. गौरतलब हो कि यह निर्णय डॉ प्रमोद सिंह के प्रोफेसर के पद पर दी गयी प्रोन्नति स्थगित करने के उपरांत लिया गया. हाइकोर्ट सीडब्ल्यू जेसी नंबर 14312/13, आइएम नं – 5098/13 के आलोक में विवि प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसकी अधिसूचना विवि स्तर से जारी कर दी गयी. इसको लेकर विवि में पूरे दिन चर्चा का बाजार गरम रहा.
डॉ अशोक बने महाराजा कॉलेज के प्राचार्य
महाराजा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह के अवकाश प्राप्त होने के बाद कॉलेज की कमान रसायन विभाग के अशोक कुमार को सौंपी गयी है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मंगलवार को प्राचार्य के पद पर डॉ अशोक कुमार ने योगदान भी किया. डॉ कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करना एवं वर्ग में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है.