13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेहरी में खुला पूर्वी भारत का पहला चीज संयंत्र

डेहरी कार्यालय : रोहतास पहले से ही अनाज उत्पादन में राज्य में अव्वल है. अब दूध उत्पादन में भी अव्वल होगा. शाहाबाद के किसान नौकरी नहीं मांगेंगे, बल्कि लोगों को नौकरी देंगे. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेहरी ऑन सोन में गुरुवार को पूर्वी भारत के पहले चीज संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद […]

डेहरी कार्यालय : रोहतास पहले से ही अनाज उत्पादन में राज्य में अव्वल है. अब दूध उत्पादन में भी अव्वल होगा. शाहाबाद के किसान नौकरी नहीं मांगेंगे, बल्कि लोगों को नौकरी देंगे. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेहरी ऑन सोन में गुरुवार को पूर्वी भारत के पहले चीज संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहीं.

मुख्यमंत्री ने बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना द्वारा स्थापित सुधा डेयरी चीज संयंत्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पांच लाख लीटर संग्रहण क्षमता के डेयरी व 30 मीटरिक टन पाउडर दूध संयंत्र का भी शिलान्यास किया.

मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़े, यह हमारी कामना है. इसके लिए किसानों को कृषि योजनाओं में सब्सिडी दी जा रही है. डेहरी में पहला चीज संयंत्र स्थापित करने पर उन्होंने कॉम्फेड के अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

डेहरी के ऐतिहासिक एनीकट के पास सोन नद के किनारे औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित चीज संयंत्र का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह, कला, संस्कृति व युवा विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री प्रो सुखदा पांडेय ने जायजा लिया. साथ ही सुधा डेयरी के चीज संयंत्र में काला जामुन, पेड़ा व पनीर के निर्माण को भी देखा.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कृषि से जुड़े अन्य उद्योगों के लिए बैंक लोन की ब्याज दर में कमी के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से बात करने की मांग मुख्यमंत्री से की. समारोह में विधायक जयकुमार सिंह, श्याम बिहारी राय, राजेश्वर राज व ज्योति रश्मि, विधान पार्षद श्रीकृष्ण कुमार सिंह व हुलास पांडेय, कॉम्फेड के अध्यक्ष शशि शेखर शर्मा, प्रबंध निदेशक हरजोत कौर व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें