विवाहिता की हत्या कर शव नदी किनारे गाड़ा
संवाददाता, बिहिया तीयर थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव में एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को नदी किनारे गाड़ दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ मृतका का नाम पिंकी देवी (25 वर्ष) है, जो कमरियांव गांव निवासी दुर्गेश पासवान की पत्नी थी़ पुलिस ने घटना की […]
संवाददाता, बिहिया
तीयर थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव में एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को नदी किनारे गाड़ दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ मृतका का नाम पिंकी देवी (25 वर्ष) है, जो कमरियांव गांव निवासी दुर्गेश पासवान की पत्नी थी़ पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे गाड़े गये शव को बरामद कर लिया है़
इस बाबत मृतका के पिता शाहपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी नंद कुमार पासवान ने तीयर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विवाहिता के पति समेत ससुराल के चार सदस्यों को नामजद बनाया गया है़ दुर्गेश और पिंकी का प्रेम विवाह वर्ष 2007 में हुआ था़ पुलिस के अनुसार दुर्गेश पूर्व से भी बाइक चोरी कांड के मामले का आरोपित है तथा फरार है़ तीयर के थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि विवाहिता के ससुरालवालों को गुप्त सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री की हत्या कर उसके शव को नदी किनारे गाड़ दिया गया है़ सूचना के आधार पर पुलिस ने उतरदाहां गांव के समीप छेर नदी के किनारे से मिट्टी खोदकर शव को निकाला़ पुलिस के अनुसार विवाहिता की हत्या लगभग 48 घंटा पहले गला दबा कर किया गया प्रतीत होता है़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है़ इस मामले में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है़