आज आत्मदाह करेंगे कॉलेजकर्मी
संवाददाता, आरा विवि परिसर में गत दो दिनों तक धरना पर बैठने के बावजूद मांगे पूरी नहीं होने पर राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज गंज, भड़सरा (रोहतास) के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक खेमा गुरुवार को आत्मदाह करेगा. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया […]
संवाददाता, आरा
विवि परिसर में गत दो दिनों तक धरना पर बैठने के बावजूद मांगे पूरी नहीं होने पर राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज गंज, भड़सरा (रोहतास) के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक खेमा गुरुवार को आत्मदाह करेगा. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी, मुख्य सचिव, एसपी भोजपुर एवं डीएम भोजपुर को जानकारी फैक्स के माध्यम से दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में भले ही कानून का राज है, लेकिन विश्वविद्यालयों में खास कर वीर कुंवर सिंह विवि इसका अपवाद है. यहां हाइकोर्ट के आदेश का भी अनुपालन नहीं हो रहा है. 11 सितंबर, 13 को तदर्थ समिति द्वारा भेजे गये सभी प्रस्तावों का अनुमोदन, स्थायी शासी निकाय में दान दाता सदस्य अधिसूचित करने, शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर दो दिनों से धरना दिया जा रहा है. लेकिन विवि प्रशासन मांगों को पूरा नहीं कर रहा है, इसलिए आत्मदाह का रास्ता चुना है. बुधवार को दोपहर तक कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद आत्मदाह किया जायेगा.