ट्रेनों के रद्द होने से यात्री हो रहे परेशान

आरा : पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुए झमाझम बारिश के कारण इटारसी रेलवे पैनल में पानी के जमाव की वजह से तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिस कारण इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ा. वहीं रेलवे विभाग को प्रतिदिन करीब दो लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:32 AM
आरा : पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुए झमाझम बारिश के कारण इटारसी रेलवे पैनल में पानी के जमाव की वजह से तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिस कारण इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ा. वहीं रेलवे विभाग को प्रतिदिन करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो रहा है.
सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्रों या यात्री हो रही है जो चार माह पूर्व से आरक्षित टिकट कराये हुए थे. ट्रेनों के रद्द होने से यात्री अपना टिकट प्रतिदिन रद्द करा रहे हैं. रेलवे विभाग ने बताया कि एक से दो दिन बीच कर इटारसी होकर जानेवाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द हो रही है.
कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द : इटारसी होकर महाराष्ट्र, बैगलुरू, हैदराबाद, तामिलनाडु समेत अन्य शहरों को जानेवाली विभिन्न ट्रेने रद्द है, जिसमें 12142 लोकमान्य तिलक,12296 संघमित्र एक्सप्रेस, 13201 पटना कुर्ला, 12150 पटना पूर्ण, भागलपुर दादर एक्सप्रेस, पटना सिंकदराबाद एक्सप्रेस एवं सप्ताहिक ट्रेन नादेड एक्सप्रेस की रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख का होता है नुकसान : चार माह पूर्व यात्रियों ने अपना आरक्षित करवा लिया था. वैसे यात्रियों को मजबूरन ट्रेनों के रद्द होने से अपना आरक्षित टिकट रद्द कराने के लिए पीआरएस भवन पहुंच रहे हैं, जहां अलग से टिकट रद्द करने के लिए रेलवे एक काउंटर बनाया है. प्रतिदिन रेलवे विभाग को डेढ़ से दो लाख का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version