जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान में कटौती : कुशवाहा
जगदीशपुर : जनप्रतिनिधियों को सरकारी कार्यालय में मान-सम्मान नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार द्वारा उनके अधिकारों में कटौती किया जा रहा है. प्रदेश की जिस तरह लोकसभा चुनाव में जदयू, राजद कांग्रेस को सबक सिखाया. उसी तरह 24 विधान परिषद चुनाव में जनप्रतिनिधि भी सबक सिखायेंगे. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नेता सह […]
जगदीशपुर : जनप्रतिनिधियों को सरकारी कार्यालय में मान-सम्मान नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार द्वारा उनके अधिकारों में कटौती किया जा रहा है. प्रदेश की जिस तरह लोकसभा चुनाव में जदयू, राजद कांग्रेस को सबक सिखाया. उसी तरह 24 विधान परिषद चुनाव में जनप्रतिनिधि भी सबक सिखायेंगे.
उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नेता सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भोजपुर बक्सर विधान परिषद चुनाव के एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय के समर्थन में जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद जगदीशपुर नगर स्थित टाउन हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में एक-दो दिन शेष रह गया है. जनप्रतिनिधियों के रुझान से स्पष्ट होता है कि पूरे बिहार में राजग गंठबंधन की लहर है. श्री कुशवाहा ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों भाई मिल कर बिहार को बरबाद करने पर तुले हैं. राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.
भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है. कानून व्यवस्था चौपट है. इस मौके पर प्रत्याशी हुलास पांडेय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार आनंद सिंह, प्रधान महासचिव संजय मेहता, विजय कुशवाहा, सत्यानंद प्रसाद दानी, मोहन यादव, विनोद कुशवाहा, लाली कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोजपा, भाजपा एवं राष्ट्रीय लोक समता पाटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पीरो : केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का रविवार को पीरो में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भव्य स्वागत किया़ सड़क मार्ग से जगदीशपुर जाने के क्रम में लोहिया चौक के समीप श्री कुशवाहा के काफिले के पहुंचते ही वहां अजीत राय, प्रो जेएन सिंह, राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में मौजूद दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उपेंद्र कुशवाहा को फूल-मालाओं से स्वागत किया़ इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा अध्यक्ष ने विधान परिषद चुनाव में राजग गंठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील किया़
भाकपा माले ने किया जनसंवाद : आरा. भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम के पक्ष में समर्थकों ने जिले के कई जगहों पर नुक्कड़ सभा के जरिये जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. अगिआंव, पीरो एवं जगदीशपुर बाजार पर जनसंवाद के माध्यम से माले प्रत्याशी पक्ष में वोट देने की अपील जनप्रतिनिधियों से की गयी. इस मौके पर सुदामा प्रसाद, चंद्रदीप सिंह, राजू यादव आदि थे.