तीन दिनों की पूछताछ के बाद लंबू को भेजा गया जेल
पूछताछ के दौरान लंबू शर्मा ने खोले कई राज आरा : मुख्य न्याय दंडाधिकारी ने कोर्ट बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित लंबू शर्मा को तीन दिन के रिमांड पर नगर थाना को देने का आदेश दिया है. आदेश के आलोक में नगर थानाध्यक्ष ने जेल से लंबू शर्मा को तीन दिन के रिमांड पर लिया […]
पूछताछ के दौरान लंबू शर्मा ने खोले कई राज
आरा : मुख्य न्याय दंडाधिकारी ने कोर्ट बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित लंबू शर्मा को तीन दिन के रिमांड पर नगर थाना को देने का आदेश दिया है. आदेश के आलोक में नगर थानाध्यक्ष ने जेल से लंबू शर्मा को तीन दिन के रिमांड पर लिया था. रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.
ज्ञातव्य हो कि गत 23 जून को पुलिस ने कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपित लंबू शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. कोर्ट बम ब्लास्ट के दौरान एक महिला व एक पुलिस जवान की मौत हो गयी थी. जबकि कई लोग जख्मी हो गये थे.
तीन दिनों तक लिये गये रिमांड के दौरान लंबू शर्मा ने पुलिस के समक्ष कई राज खोला है. बहरहाल अब देखना यह है कि लंबू शर्मा ने जिन-जिन लोगों का नाम लिया है, उसको पुलिस रिमांड पर लेकर कब पूछताछ करती है यह यक्ष प्रश्न बन गया है.