विप चुनाव : प्रशासन अलर्ट, चुनाव प्रेक्षक पहुंचे, लगाये गये 17 माइक्रो ऑब्जर्वर
आरा : मतदान को स्वतंत्र और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को ले प्रशासन ने जिले में 17 माइक्रो ऑबजर्बर, 14 जोनल दंडाधिकारी, 14 पैट्रोलिंग दंडाधिकारी तथा तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की है. वहीं, भोजपुर और बक्सर मिला कर 89 निरक्षर और नि:शक्त मतदाताओं द्वारा निर्वाची पदाधिकारी से सहयोगी के लिए आवेदन देकर अनुमति मांगी […]
आरा : मतदान को स्वतंत्र और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को ले प्रशासन ने जिले में 17 माइक्रो ऑबजर्बर, 14 जोनल दंडाधिकारी, 14 पैट्रोलिंग दंडाधिकारी तथा तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की है. वहीं, भोजपुर और बक्सर मिला कर 89 निरक्षर और नि:शक्त मतदाताओं द्वारा निर्वाची पदाधिकारी से सहयोगी के लिए आवेदन देकर अनुमति मांगी गयी है.
निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने एमएलसी चुनाव में 89 नि:शक्त, निरक्षर मतदाताओं को सहयोगी की सुविधा बहाल करने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है, जिसमें आरा प्रखंड के दो, उदवंतनगर प्रखंड के छह, गड़हनी प्रखंड के 12, संदेश प्रखंड के 14, सहार प्रखंड के 25 , चरपोखरी प्रखंड के आठ तथा तरारी प्रखंड के 22 मतदाता शामिल हैं.
अनुमंडल स्तर पर सुपर जोनल दंडाधिकारी की हुई तैनाती : एमएलसी चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर सुपर जोनल दंडाधिकारी मतदान के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी कड़ी नजर रखेंगे. आरा सदर अनुमंडल में अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा को सुपर जोनल दंडाधिकारी, जगदीशपुर अनुमंडल में नगर आयुक्त आरा नगर उमेश कुमार तथा कार्यपालक अभियंता शाहाबाद प्रमंडल उमेश कुमार को पीरो अनुमंडल में सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है.
मतदान के दौरान मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने को लेकर 17 माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया गया है. आरा प्रखंड में संजीव कुमार सिन्हा शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को माइक्रो ऑबजर्बर बनाया गया है. इसी प्रकार उदवंतनगर में ईश्वर राम, कोईलवर प्रखंड में बजरंग तिवारी, बड़हरा प्रखंड में विजय कुमार सिंह, बिहिया में दीपक कुमार, शाहपुर में संजय कुमार सिन्हा, जगदीशपुर में निशांत कुमार, पीरो में घनश्याम प्रसाद, चरपोखरी में अमित कुमार शर्मा, गड़हनी में अजीत कुमार, अगिआंव में नरेंद्र कुमार सिंह, संदेश में अशोक कुमार सिंह, तरारी में यदवेंद्र कुमार तथा सहार प्रखंड में नीतीश कुमार को माइक्रो ऑबजर्बर बनाया गया.
ये सभी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद, पीएनबी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक स्तर के अधिकारी है. वहीं तीन अधिकारी को माइक्रो ऑबजर्बर सुरक्षित रखा गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतदान केंद्रवार जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है, जिसमें आरा प्रखंड में भूमि सुधार उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह को जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है.
उदवंनगर प्रखंड में वरीय उपसमाहर्ता मो जफर हसन, कोईलवर प्रखंड में वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार सिंह, बड़हरा प्रखंड में श्रमाधीक्षक दिवाकर दूबे, गड़हनी प्रखंड में जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास, संदेश प्रखंड में जिला योजना पदाधिकारी रवि शंकर, अगिआंव प्रखंड में जिला कृषि पदाधिकारी राम गोविंद सिंह, सहार प्रखंड में डीएम एसएफसी कुमार पटेल, पीरो प्रखंड में डीसीएलआर पीरो प्रभास कुमार, चरपोखरी प्रखंड गिरधारी लाल, तरारी प्रखंड मनोज कुमार सिंह डीसीओ, जगदीशपुर प्रखंड में कुमार रवींद्र डीसीएलआर, बिहिया प्रखंड में राजेश कुमार तथा शाहपुर प्रखंड में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुल्तान अहमद को जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रेक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा
चुनाव प्रेक्षक इंजीनियर एसएन बाला प्रसाद आरा पहुंचे. आरा पहुंचने के साथ ही चुनाव प्रेक्षक ने निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के साथ चुनाव तैयारी कार्य की विस्तृत समीक्षा की. इसके पूर्व प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का अंतिम नियुक्ति पत्र रैंड माइजेशन सिस्टम से निकाला गया.
इनकी लगायी गयी डय़ूटी
चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. शाहपुर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा ओम प्रकाश, बिहिया में बीडीओ आरा, आरा प्रखंड में कार्यपालक अभियंता बबन सिंह, बड़हरा कार्यपालक अभियंता अवध कुमार सिंह, कोईलवर प्रखंड में बीडीओ संदेश, उदवंतनगर प्रखंड में कार्यपालक अभियंता सुरेश सिंह, जगदीशपुर प्रखंड में बीडीओ गड़हनी,
पीरो प्रखंड में बीडीओ शाहपुर, चरपोखरी प्रखंड में अंचलाधिकारी सहार, गड़हनी प्रखंड में बीडीओ बड़हरा, अगिआंव प्रखंड में अंचलाधिकारी गड़हनी, संदेश प्रखंड में सीओ तरारी, तरारी प्रखंड में कार्यपालक अभियंता तथा सहार प्रखंड में अंचलाधिकारी अगिआंव को पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट बनाया गया है.