तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी

आरा. उम्मीदवार अनुसेवक संघ गोपगुट द्वारा अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग को लेकर भोजपुर समाहरणालय के समीप तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे. मो अख्तर अंसारी, राजन रजक, दूधनाथ सिंह यादव, हिदायत हुसैन व कृष्ण कुमार लाल के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आये और नहीं जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 10:47 PM

आरा. उम्मीदवार अनुसेवक संघ गोपगुट द्वारा अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग को लेकर भोजपुर समाहरणालय के समीप तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे. मो अख्तर अंसारी, राजन रजक, दूधनाथ सिंह यादव, हिदायत हुसैन व कृष्ण कुमार लाल के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आये और नहीं जिला प्रशासन द्वारा इस आमरण अनशन को समाप्त करने की पहल की गयी. मालूम हो कि पांच वर्ष पहले अनुसेवी कर्मचारियों का नियमितीकरण तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा किया गया था. अनियमितता की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पुराने उम्मीदवार पैनल को रद्द करते हुए नया पैनल मानदंडों के आधार पर तैयार करने का आदेश दिया था. प्राप्त आवेदनों की जांच योग उम्मीदवारों की उपबंधिक सूची तैयार की गयी थी. नियमित नियुक्ति को लेकर अनशन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार केसरी ने दिया. अनशन के दौरान मुख्य संरक्षक मदन मोहन प्रसाद, सचिव उमेश कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया तथा जिला पदाधिकारी से इस आमरण अनशन को समाप्त करने की अपील की. इस दौरान राज किशोर शर्मा, अजीत प्रसाद मेहता, अनिल जी शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, गोपाल कुमार, राम विद्या सागर तिवारी, सुरंजीत रंजन, उमेश पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version