अब 10 तारीख का है इंतजार

एमएलसी चुनाव. भोजपुर में 98.28 फीसदी मतदान, 3778 मतदाताओं में 3713 ने किया वोट : डीएम आरा : भोजपुर जिले में नगर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ. चुनाव में जिले में 98.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. उक्त बातें प्रेस वार्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:41 AM

एमएलसी चुनाव. भोजपुर में 98.28 फीसदी मतदान, 3778 मतदाताओं में 3713 ने किया वोट : डीएम

आरा : भोजपुर जिले में नगर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ. चुनाव में जिले में 98.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कही. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 3778 मतदाताओं में 3713 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर जोनल दंडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक तथा पैट्रोलिंग दंडाधिकारी की त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच लगायी गयी थी. इस दौरान किसी भी मतदान केंद्र से मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है.

उन्होंने कहा कि पहली बार एमएलसी चुनाव में बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों का फोटो का प्रयोग किया गया है, जिसके कारण मतदाताओं को मतदान के दौरान अपने मनपसंद प्रत्याशियों की पहचान करने में कोई परेशानी नहीं हुई है. डीएम ने कहा कि आयोग के निर्देश पर पहली बार जिला प्रशासन द्वारा नि:शक्त और निरक्षर मतदाताओं को मतदान के दौरान सहयोगी की सुविधा प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सहयोगी की सुविधा प्राप्त करने के लिए 89 मतदाताओं ने अनुमति मांगी थी. चुनाव प्रेक्षक इ एलएसएन बाला प्रसाद और निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कई मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया.

अगिआंव में हुई नोकझोंक

एमएलसी चुनाव के दौरान अगिआंव प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर एक प्रत्याशी के मतदान केंद्र के समीप खड़े रहने को लेकर दो पक्षों के बीच नोकझोंक होने की खबर है. मतदान केंद्र पर स्थित जोनल दंडाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद मामला जाकर शांत हुआ.

इसके बाद फिर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होने लगा. वहीं दूसरी ओर चुनाव के दौरान जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पहुंचाने को लेकर सभी प्रत्याशियों ने पूरे दिन उत्साह के साथ जोर अजमाइश करने में लगे रहे. साथ ही मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के लिए अलग-अलग वाहनों का इंतजाम कर रखा था. मतदान के दौरान सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों को वाहन में बैठा कर मतदान केंद्र तक ला रहे थे.

Next Article

Exit mobile version