पुलिस छावनी में तब्दील हसनबाजार
पीरो : हसनबाजार ओपी के सकरी गांव निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार मंगलवार की दोपहर जरूरी काम से बाजार आया था़ वह बाजार से कुछ सामान खरीदने के बाद साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था तभी बिक्रमगंज की ओर से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ […]
पीरो : हसनबाजार ओपी के सकरी गांव निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार मंगलवार की दोपहर जरूरी काम से बाजार आया था़ वह बाजार से कुछ सामान खरीदने के बाद साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था
तभी बिक्रमगंज की ओर से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद हसनबाजार ओपी के सामने ट्रक खड़ी कर पुलिस के संरक्षण में थाने के अंदर छिप गया़ इस घटना की सूचना पाकर आक्रोशित भीड़ थाने पहुंच गयी और वहां खड़ी ट्रक को आग के हवाले कर दिया. गुस्साये लोग ट्रक ड्राइवर को अपने हवाले करने की मांग कर रही थी जिस पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने के बाद भीड़ और उग्र हो गयी और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया़
एसपी पहुंचे पीरो : सड़क हादसे में स्कूली बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किये गये उपद्रव को देखते हुए हसनबाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है़ पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार मिश्र, पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कई अन्य थानों से पुलिस पदाधिकारियों को यहां तैनात किया गया है़ पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है़ वहीं पीरो पहुंचे एसपी नवीनचंद्र झा घटना पर अपनी नजर बनाये हुए हैं