जगजीवन राम के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने चंदवा पहुंचे सीएम व लालू

आरा : चंदवा गांव स्थित पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व जगजीवन राम के समाधि स्थल पर 29वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पहली बार 1990 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने एक साथ शिरकत की. प्रार्थना सभा के पहले जगजीवन राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:43 AM
आरा : चंदवा गांव स्थित पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व जगजीवन राम के समाधि स्थल पर 29वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पहली बार 1990 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने एक साथ शिरकत की. प्रार्थना सभा के पहले जगजीवन राम के समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री ने पुष्पा अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार, मीरा कुमार के पति मंजुल कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय झा, पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, जदयू के युवा नेता अमित कुमार केसरी सहित कई लोगों ने उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
प्रार्थना सभा का आयोजन बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान द्वारा किया गया था. सीएम ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने देश की आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभायी. नये भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. उनको यह देश सदैव याद करेगा. वे जिस विभाग में रहे, चाहे रेलवे, कृषि, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण या रक्षा विभाग, उन्होंने अपनी जवाबदेही को बाखूबी निभाया. नयी पीढ़ी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी.
इस दौरान शांति पाठ, महात्मा गांधी के रघुपति राघव राजा राम.. सहित पंजाबी, इसाई, मुसलिम तथा जैन समाज से जुड़े गीत का गायन किया गया. प्रार्थना सभा में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की प्रस्तुति नकुल मिश्र, विशेश्वर सिन्हा, दवेश दूबे, विंकटेश्वर पाठक सहित कई सीख धर्म के छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा की गयी.

Next Article

Exit mobile version