राहत सामग्री के लिए सड़क जाम
आरा. बाढ़ राहत सामग्री की मांग व राहत सामग्री में की जा रही धांधली के खिलाफ महुली पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने महुली गांव के समीप आरा- सलेमपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली पंचायत के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने राहत सामग्री की मांग तथा वितरण में की जा रही धांधली को लेकर महुली गांव के समीप आरा- सलेमपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि लाभुकों को इससे वंचित रखा जा रहा है. वहीं वितरण कार्य में भी धांधली की जा रही है. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह सदर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.