महिला की मौत, हंगामा

ठनका गिरने से गयी जान मुआवजे के लिए शव के साथ प्रदर्शन आरा. चौंरी थाना क्षेत्र के जनकपुरिया गांव में ठनका (वज्रपात ) गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की. इस दौरान सभी ने हंगामा किया और नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 9:50 PM

ठनका गिरने से गयी जान

मुआवजे के लिए शव के साथ प्रदर्शन

आरा. चौंरी थाना क्षेत्र के जनकपुरिया गांव में ठनका (वज्रपात ) गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की. इस दौरान सभी ने हंगामा किया और नारेबाजी कर विरोध जताया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार जनकपुरिया गांव निवासी विजय राम की पत्नी नहर के समीप खेत में काम कर रही थी कि इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि महिला की मौत मनरेगा में कार्य करने के दौरान हुआ है. वहीं चौरी थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version