व्यवसायी से 20 हजार की लूट
आरा. अपराधियो ंने हथियार के बल पर दवा व्यवसायी से देर शाम 20 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना पीरो थाना क्षेत्र के न्यू […]
आरा. अपराधियो ंने हथियार के बल पर दवा व्यवसायी से देर शाम 20 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना पीरो थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के समीप की है. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार दवा व्यवसायी कौशल कुमार पीरो स्थित दवा दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि पहले से घात लगाये बैठे हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान व्यवसायी से 20 हजार रुपये तथा कागजात लूटने में वे सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पीरो के एसडीपीओ चंदन पुरी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर अपराधियों के गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.