भोजपुर जिले में अब तक 35 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

आरा : जिले में अब तक 35 नियोजित फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने बताया कि उच्च न्यायालय और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा नियोजित फर्जी शिक्षकों से नौ जुलाई तक स्वेच्छा से इस्तीफा देने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 1:49 AM
आरा : जिले में अब तक 35 नियोजित फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने बताया कि उच्च न्यायालय और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा नियोजित फर्जी शिक्षकों से नौ जुलाई तक स्वेच्छा से इस्तीफा देने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अब तक 35 फर्जी नियोजित शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दिये जाने की सूचना है.
जबकि कई नियोजन इकाइयों से फर्जी शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दिये जाने संबंधी सूचना आनी बाकी है. डीइओ ने कहा कि इसके बाद ही नौ जुलाई तक जिले में कुल कितने फर्जी शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दिया गया है, इसका सही- सही आकलन हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version