बिजली के लिए सड़क जाम
आरा/ अगिआंव. बिजली की मांग को ले नारायणपुर के ग्रामीणों ने नारायणपुर बाजार के समीप आरा- सहार मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार नारायणपुर के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर सोमवार को […]
आरा/ अगिआंव. बिजली की मांग को ले नारायणपुर के ग्रामीणों ने नारायणपुर बाजार के समीप आरा- सहार मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार नारायणपुर के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर सोमवार को नारायणपुर बाजार के समीप आरा- सहार मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाये. वहीं प्रदर्शनकारी घटना स्थल पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीडीओ मनोज कुमार मेहता, अंचलाधिकारी तथा विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.