23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जला कर मारा

बिहिया. बिहिया थाने के सुंदरपुर बरजा गांव में ससुरालवालों ने दहेज के लिए 24 वर्षीया विवाहिता को जला कर मार डाला. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से ससुरालवालों ने शव को बोरे में बंद कर उसे गंगा नदी में फेंक दिया़ मृतका पूनम कुमारी के पिता मिश्रौली गांव निवासी हरेराम मिश्र के बयान पर स्थानीय थाने […]

बिहिया. बिहिया थाने के सुंदरपुर बरजा गांव में ससुरालवालों ने दहेज के लिए 24 वर्षीया विवाहिता को जला कर मार डाला. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से ससुरालवालों ने शव को बोरे में बंद कर उसे गंगा नदी में फेंक दिया़ मृतका पूनम कुमारी के पिता मिश्रौली गांव निवासी हरेराम मिश्र के बयान पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें विवाहिता के पति, ससुर, सास व गोतनी समेत सात नामजद और अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है़ पुलिस के अनुसार पूनम की शादी वर्ष 2009 में सुंदरपुर बरजा गांव निवासी राजेश मिश्र के साथ हुई थी़ प्राथमिकी में पूनम की हत्या दहेज में सोने की चेन नहीं देने के कारण व शव को गंगा नदी में फेंकने की बात कही गयी है़ पुलिस शव को बरामद करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है़ वहीं थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपित ससुर रामनाथ तिवारी, सास सोना देवी और गोतनी पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें