मांगों के समर्थन में प्रदर्शन
राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज का मामला संवाददाता, आरा.वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज, गंज भड़सरा के शिक्षकों व कर्मचारियों के एक खेमा ने मंगलवार को मांगों को लेकर विवि में धरना -प्रदर्शन किया गया. साथ ही विवि परिसर स्थित कुलसचिव के आवास का कॉलेजकर्मियों ने घेराव भी किया. इससे […]
राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज का मामला
संवाददाता, आरा.वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज, गंज भड़सरा के शिक्षकों व कर्मचारियों के एक खेमा ने मंगलवार को मांगों को लेकर विवि में धरना -प्रदर्शन किया गया. साथ ही विवि परिसर स्थित कुलसचिव के आवास का कॉलेजकर्मियों ने घेराव भी किया. इससे विवि परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घेराव के बाद कर्मियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना -प्रदर्शन किया और जम कर नारे बाजे की. प्रदर्शन कर रहे कॉलेज कर्मियों का कहना था कि लगातार आंदोलन के बाद भी कुलपति व कुलसचिव मुख्यालय से गायब है. इससे अभी तक समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है. महाविद्यालय कर्मी तीन वर्षो से बैंक के खातों का संचालन नहीं होने से वेतन व अनुदान की राशि वितरित नहीं हो पाने के कारण भुखमरी के कगार पर है. हाइकोर्ट के फैसले का भी विवि पालन नहीं कर रहा है. इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद, प्रो निर्मल गुप्ता, प्रो अंजनी सुधांशु, प्रो देव नारायण ठाकुर, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, प्रो धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रो प्रकाश, प्रो उमेश सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, प्रो शांति प्रसाद, जवाहर सिंह आदि मौजूद थे.