बच्चे के लिए बेचैन परिजन
संवाददाता, आरा जिले में एक बार फिर मंगलवार अमंगल साबित हुआ है. धोबहा थाना क्षेत्र के आरा – सलेमपुर मुख्य मार्ग पर शुक्लपुरा गांव के समीप डीबी पब्लिक (दिव्य भास्कर) स्कूल की बस पलट गयी. इसमें सवार दो छात्र की मौत हो गयी, जबकि तीन दर्जन छात्र जख्मी हो गये. जख्मी में तीन की स्थिति […]
संवाददाता, आरा
जिले में एक बार फिर मंगलवार अमंगल साबित हुआ है. धोबहा थाना क्षेत्र के आरा – सलेमपुर मुख्य मार्ग पर शुक्लपुरा गांव के समीप डीबी पब्लिक (दिव्य भास्कर) स्कूल की बस पलट गयी. इसमें सवार दो छात्र की मौत हो गयी, जबकि तीन दर्जन छात्र जख्मी हो गये. जख्मी में तीन की स्थिति चिंताजनक है. इस घटना के बाद बच्चे के अभिभावक अपने- अपने बच्चों की खोज में घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक दौड़ लगाते रहे. इसको लेकर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. तीन दर्जन बच्चे की हालत अब भी खराब है.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल तथा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा वरीय उपसमाहर्ता लाल ज्योति नाथ शहादेव को घटना स्थल पर भेजा है. अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बस को गड्ढे से निकाला. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
स्थानीय लोगों ने बचायी जान
इस घटना को देखते ही आसपास के लोग जिस स्थिति में थे, उसी स्थिति में घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद गड्ढे में फंसे और बस में फंसे बच्चे को निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. लोगों की तत्परता से कई बच्चों की जान बची.
परिजनों के इंतजार में रहे बच्चे
इस घटना के बाद कई बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां कुछ बच्चों को मामूली चोटे थी, जिनका प्राथमिक उपचार कर बैठाया दिया गया था. इस दौरान बच्चे अपने परिजनों के इंतजार में काफी देर तक बैठे रहे.
चीत्कार से गूंजा अस्पताल परिसर
इस घटना से जहां अस्पताल पहुंचे सभी लोग हतप्रभ थे, वहीं जख्मी बच्चे के अभिभावकों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा. लोग अपने बच्चे को इधर – उधर खोजबीन करने में जुटे रहे. कोई अपने बेटे का नाम ले कर खोज कर रहा था, तो कोई अपनी बेटी का नाम लेकर.