छाती में दर्द और सांस लेने में विधायक को है परेशानी
आरा : सदर अस्पताल में जेल में बंद जदयू विधायक सुनील पांडेय का इलाज चल रहा है. विधायक छाती में दर्द और सांस लेने में हो रही परेशानी से फिलहाल परेशान हैं. इसको लेकर विधायक का सदर अस्पताल के प्रतिनिधि वार्ड में इलाज चल रहा है. गुरुवार को भी विधायक का इलाज चिकित्सक डॉ केएन […]
आरा : सदर अस्पताल में जेल में बंद जदयू विधायक सुनील पांडेय का इलाज चल रहा है. विधायक छाती में दर्द और सांस लेने में हो रही परेशानी से फिलहाल परेशान हैं. इसको लेकर विधायक का सदर अस्पताल के प्रतिनिधि वार्ड में इलाज चल रहा है.
गुरुवार को भी विधायक का इलाज चिकित्सक डॉ केएन सिन्हा की देख-रेख में हुआ. विधायक के छाती में हो रहे दर्द को लेकर फिर से छाती और कमर का एक्सरे कराया गया है.
पटना से आनी है जांच रिपोर्ट : जदयू विधायक का चिकित्सकों द्वारा बीपी और पल्स रेट अनियमित बताया गया है.डॉक्टरों के अनुसार पल्स रेट 90 तथा बीपी 110/80 है. चिकित्सकों ने कहा कि फिलहाल विधायक को काफी कमजोरी की शिकायत है. इसके कारण विधायक को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ छाती में दर्द हो रहा है. पटना से जांच रिपोर्ट आनेवाली है. इस बीच, विधायक के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर गठित मेडिकल टीम का अब तक कोई फाइनल चेकअप रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. इसके कारण अस्पताल से जेल स्थानांतरण पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है.