सीबीआइ के एसआइ ने कागजात खंगाले

आरा. सीबीआइ टीम का हिस्सा बने एसआइ देव कुमार सिंह ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े कई कागजात को खंगाला. इस दौरान भोजपुर पुलिस और एसआइटी द्वारा किये गये अनुसंधान से संबंधित कागजात का क्रॉस वेरिफिकेशन किया. सीबीआइ टीम के सदस्य ने प्रो एचएन सिंह, जेल सिपाही हामिद की हत्या से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 11:02 PM

आरा. सीबीआइ टीम का हिस्सा बने एसआइ देव कुमार सिंह ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े कई कागजात को खंगाला. इस दौरान भोजपुर पुलिस और एसआइटी द्वारा किये गये अनुसंधान से संबंधित कागजात का क्रॉस वेरिफिकेशन किया. सीबीआइ टीम के सदस्य ने प्रो एचएन सिंह, जेल सिपाही हामिद की हत्या से जुड़े कागजात को भी खंगाला. वहीं कॉल डिटेल्स का भी वेरिफिकेशन किया. साथ ही घटनास्थल तथा इसके इर्द -गिर्द कई लोगों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. टीम के सदस्यों ने भोजपुर पुलिस द्वारा सौंपे गये चार्जशीट को भी लेकर कई बिंदुओं पर अनुसंधान किया. मालूम हो कि ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या 1 जून, 2012 को गोली मार कर कर दी गयी थी. मुखिया पुत्र के अनशन के बाद सीबीआइ जांच शुरू हुई थी. सीबीआइ ने कांड संख्या आरसी 3(एस) दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया था.

Next Article

Exit mobile version