14 लाख लूटकांड मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
आरा : ज्वाला फ्लैट के समीप से 14 लाख की लूटकांड गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र से पेट्रोल पंप पर छह लाख रुपये लूटकांड का मुख्य सरगना कुख्यात प्रीतम यादव का भाई राजेश यादव को औरंगाबाद के दाउद नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लुटेरा राजेश यादव दाउद नगर में लूटकांड करने के बाद पुलिस […]
आरा : ज्वाला फ्लैट के समीप से 14 लाख की लूटकांड गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र से पेट्रोल पंप पर छह लाख रुपये लूटकांड का मुख्य सरगना कुख्यात प्रीतम यादव का भाई राजेश यादव को औरंगाबाद के दाउद नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लुटेरा राजेश यादव दाउद नगर में लूटकांड करने के बाद पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़ा. इस बात की जानकारी पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने दी. बता दें की ज्वाला फ्लैट के समीप से दो माह पूर्व हीरो होंडा एजेंसी के एक गार्ड को गोली मार कर 14 लाख रुपये व लाइसेंसी राइफल लूट लिया था.
इसके दो दिनों बाद राजेश यादव उसके गैंग के सदस्यों ने गजराजगंज थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर हमला बोल कर छह लाख रुपये लूट लिये थे. तब से भोजपुर पुलिस को उसकी तलाश थी. 14 लाख लूटकांड के मामले में राजेश यादव के अलावे पहले ही कई आरोपित जेल भेजे जा चुके है.
राजेश को रिमांड पर लेगी भोजपुरी पुलिस
औरंगाबाद के दाउद नगर पुलिस द्वारा राजेश की गिरफ्तारी की सूचना के बाद से ही भोजपुर पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कागजात तैयार कर रही है. कोर्ट में आवेदन देने के बाद दाउद नगर से जल्द ही रिमांड के लिए आरा लाया जायेगा.