अब सुनील पांडेय जायेंगे पीएमसीएच

आरा : आरा कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त जदयू विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय को केंद्रीय कारा, बेऊर से पीएमसीएच भेजे जाने संबंधी प्रस्ताव पर सीजेएम न्यायालय ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है. इसके साथ ही सुनील पांडेय को केंद्रीय कारा, बेऊर से पीएमसीएच जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:00 AM
आरा : आरा कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त जदयू विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय को केंद्रीय कारा, बेऊर से पीएमसीएच भेजे जाने संबंधी प्रस्ताव पर सीजेएम न्यायालय ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है.
इसके साथ ही सुनील पांडेय को केंद्रीय कारा, बेऊर से पीएमसीएच जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. सोमवार को न्यायालय में मंडल कारा अधीक्षक ने छह सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा जेल बंदी जदयू विधायक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किये जाने संबंधी कागजात को प्रस्तुत करते हुए इस पर आदेश देने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर सीजेएम न्यायालय ने जेल बंदी जदयू विधायक को केंद्रीय कारा, बेऊर से पीएमसीएच भेजे जाने का आदेश दिया.
सीजेएम न्यायालय के केंद्रीय कारा, बेऊर आदेश पहुंचने के साथ ही केंद्रीय कारा में विचाराधीन बंदी जदयू विधायक को पीएमसीएच भेज दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सदर अस्पताल में भरती जदयू विधायक के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर डीएस की अध्यक्षता में छह सदस्यीय चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड गठित की गयी थी. मेडिकल बोर्ड ने विधायक के बेहतर इलाज और बड़े-बड़े जांच को लेकर पीएमसीएच रेफर किया था,
लेकिन इसके बीच ही कारा महानिरीक्षक के जदयू विधायक को आरा मंडल कारा से केंद्रीय कारा बेऊर भेजे जाने का आदेश जेल प्रशासन और जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया, जिसके कारण जदयू विधायक को पहले बेऊर जेल जाना पड़ा और उसके बाद न्यायालय के आदेश पर अब विधायक पीएमसीएच जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version