रेप की पीड़िता को पटना से लाया जायेगा

आरा : कुछ दिनों पूर्व क्लब रोड स्थित बाल कल्याण समिति में युवती के साथ रेप के मामले की जांच को लेकर पीड़िता को पटना से लाने के लिए महिला थाना पुलिस ने कोर्ट में बुधवार को अर्जी दी, ताकि पीड़िता के मामले की जांच हो सके. बुधवार को आरा लाने के तहत यह आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 8:42 AM
आरा : कुछ दिनों पूर्व क्लब रोड स्थित बाल कल्याण समिति में युवती के साथ रेप के मामले की जांच को लेकर पीड़िता को पटना से लाने के लिए महिला थाना पुलिस ने कोर्ट में बुधवार को अर्जी दी, ताकि पीड़िता के मामले की जांच हो सके.
बुधवार को आरा लाने के तहत यह आवेदन दिया गया है, ताकि कोर्ट के आदेश मिलने के बाद उसे यहां लाकर पूछताछ के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. बता दें कि मार्च, 2015 में बिहिया थाना क्षेत्र में अपने घर से भागी युवती को पश्चिम बंगाल की वर्धमान जीआरपी ने बरामद कर वर्धमान की ही बाल कल्याण समिति को सौंपा था. तब भोजपुर जिले से मामला जुड़े होने के कारण युवती को स्थानीय बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया. पीड़िता का आरोप था कि उसके साथ एक महिला केंद्र पर ले जाकर नौकरी देने का झांसा देकर 8-10 दिनों तक यौन शोषण किया गया था. बाद में उसे पटना बाल कल्याण समिति में सौंप दिया गया.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला ने इस बात की शिकायत महिला आयोग में की थी. बाद में स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और महिला थाने में दो एनजीओ संचालन मणी पांडेय एवं संजीव के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद एक- दो दिनों में पूछताछ के लिए युवती को आरा लाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version