प्रतिबंधित क्षेत्र में पुल से सटे नावों से काटा जा रहा बालू

कोअ‍श्‍लीलवर : कोअ‍श्‍लीलवर सोन नद में स्थित ऐतिहासिक रेल सह रोड पुल के समीप प्रतिबंधित क्षेत्र में नावों से बालू की अवैध कटाई हो रही है, जिससे पुल के अस्तित्व के लिए खतरा बनता जा रहा है़ कोअ‍श्‍लीलवर पुल के उतर साइड में डोरीगंज छपरा से आये बड़े-बड़े नावों को पुल के समीप प्रतिबंधित क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 2:02 AM
कोअ‍श्‍लीलवर : कोअ‍श्‍लीलवर सोन नद में स्थित ऐतिहासिक रेल सह रोड पुल के समीप प्रतिबंधित क्षेत्र में नावों से बालू की अवैध कटाई हो रही है, जिससे पुल के अस्तित्व के लिए खतरा बनता जा रहा है़
कोअ‍श्‍लीलवर पुल के उतर साइड में डोरीगंज छपरा से आये बड़े-बड़े नावों को पुल के समीप प्रतिबंधित क्षेत्र में लगा अवैध ढंग से बालू का कटाई की जा रही है़ सूत्रों की मानें, तो देर शाम से लेकर सुबह तक पुल के गर्भगृह के समीप भी धड़ल्ले से कटाई की जा रही है, जिस कारण पुल की नींव पर असर पड़ रहा है़
हालांकि पुल के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर प्रतिबंधित क्षेत्र दर्शाने के लिए बालू कंपनी व रेलवे द्वारा बोर्ड पर प्रतिबंधित क्षेत्र का चेतावनी दिया गया है, लेकिन दूसरे जिले से आये नाविक, मजदूर नदी के बीच धारा में रहते हैं, जिससे उन्हें रेलवे या बालू कंपनी का फरमान उन पर अमल नहीं होता है और वे सोन नद के बीच धारा में बेखौफ तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू का कटाई करते हैं

Next Article

Exit mobile version