भूमि विवाद में दो गुटों में 50 से 60 राउंड फायरिंग
बिहिया : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र का दियारा इलाका गुरुवार की सुबह में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी़ भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच लगभग 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की बात बतायी जा रही है़ हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की […]
बिहिया : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र का दियारा इलाका गुरुवार की सुबह में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी़ भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच लगभग 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की बात बतायी जा रही है़ हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है़
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फायरिंग की यह घटना गौरा पंचायत के मुखिया रामदेव ठाकुर और शिवदयाल राय के गुटों के बीच पुराने भूमि विवाद को लेकर हुई. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह में रामदेव ठाकुर का गुट पुरुषोतमपुर-सारंगपुर गांव के बीच दियारा इलाके में स्थित जमीन को जोतने की तैयारी कर रहा था़
इसी दौरान शिवदयाल राय के गुट ने उक्त जमीन पर अपना हक बता कर जमीन जोतने से मना किया़ इसी क्रम में बक-झक से शुरू हो गयी. इस मामले ने अचानक ही हिंसक रूप धारण कर लिया और देखते-ही-देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी़
बहोरनपुर के थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने पुरुषोतमपुर-सारंगपुर के दियारा इलाके में फायरिंग की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने आठ खोखे बरामद किये हैं और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ही पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है़ शाहपुर के दियारा इलाके में घटित इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग दहशत में है़