ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, विरोध में सड़क जाम
आरा. आरा- सासाराम मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने तेतरिया के समीप से ट्रक को जब्त […]
आरा. आरा- सासाराम मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने तेतरिया के समीप से ट्रक को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा- सासाराम मुख्य मार्ग पर बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से उदवंतनगर निवासी राजबली ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र ललन ठाकुर की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए बाजार के समीप स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. बतादे कि मृतक सड़क पार कर रहा था कि गड़हनी की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.