सीबीआइ टीम ने कई से की पूछताछ

सीबीआइ को मिले कई अहम सुराग संवाददाता, आरा सीबीआइ टीम गुरुवार को आरा पहुंची.इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ की. सीबीआइ एसपी राजीव रंजन ने अनुसंधान कर्ता अजय कुमार को टीम के साथ आरा भेजा. घटनास्थल तथा घटना के बाद उपजे आक्रोश के बाद निशाना बनाये गये सर्किट हाउस, शिक्षा परियोजना कार्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:42 PM

सीबीआइ को मिले कई अहम सुराग

संवाददाता, आरा

सीबीआइ टीम गुरुवार को आरा पहुंची.इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ की. सीबीआइ एसपी राजीव रंजन ने अनुसंधान कर्ता अजय कुमार को टीम के साथ आरा भेजा. घटनास्थल तथा घटना के बाद उपजे आक्रोश के बाद निशाना बनाये गये सर्किट हाउस, शिक्षा परियोजना कार्यालय, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवास के आसपास पहुंच कर कई लोगों से जानकारी प्राप्त की. अनुसंधानकर्ता अजय कुमार ने कतिरा पहुंच कर आधा दर्जन लोगों से मुखिया हत्या कांड से संबंधित पूछताछ की. इस दौरान सीबीआइ को कई अहम सुराग मिले हैं. मालूम हो कि गत दिनों सीबीआइ टीम ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के इतिहास को थाना पहुंच कर खंगाला था. इस दौरान प्रो एचएन सिंह तथा जेल सिपाही हामिद की हत्या से संबंधित कागजात को भी थाना पहुंच कर खंगाला था. साथ ही हत्या के एक सप्ताह पूर्व शहर के तमाम होटलों में पहुंच कर ठहरे लोगों के संबंध में विस्तृत ब्योरा प्राप्त किया था.

Next Article

Exit mobile version