पेंशन के लिए किया हंगामा

चरपोखरी. पिछले नौ माह से पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित नगरी पंचायत के वृद्ध और विधवा महिला पेंशनधारियों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा कर नारेबाजी की़ पेंशनधारियों का कहना था कि पंचायत सचिव की मनमानी के कारण पिछले नौ माह से पेंशन नहीं मिल रही है़ हंगामा कर रहे पेंशनधारी पेंशन के वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:45 PM

चरपोखरी. पिछले नौ माह से पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित नगरी पंचायत के वृद्ध और विधवा महिला पेंशनधारियों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा कर नारेबाजी की़ पेंशनधारियों का कहना था कि पंचायत सचिव की मनमानी के कारण पिछले नौ माह से पेंशन नहीं मिल रही है़ हंगामा कर रहे पेंशनधारी पेंशन के वितरण में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाते रहे. पेंशनधारियों का कहना था कि पिछले कई दिनों से पेंशन का वितरण करने की बात कही जा रही है़ इसको लेकर प्रतिदिन पंचायत मुख्यालय पर बुला कर सचिव के नहीं आने और राशि नहीं होने की बात कह पेंशन का वितरण नहीं किया जाता़ इससे परेशान दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष पेंशनधारी गुरुवार की दोपहर को प्रखंड कार्यालय पर पहुंच गये और हंगामा करने लग़े हंगामें को देखते हुए बीडीओ ने पंचायत सचिव को जल्द से जल्द पेंशन का वितरण करने का आदेश दिया़ बीडीओ के आदेश पर आनन -फानन में पंचायत सचिव प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पेंशन का वितरण शुरू करने का आश्वासन दिया. ़इसके बाद पेंशनधारियों का गुस्सा शांत हुआ़

Next Article

Exit mobile version