बिजली चोरी के मामले में 11 लोग पकड़ाये, लगा जुर्माना

बिहिया़ : अवैध रूप से बिजली जलानेवालों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को प्रखंड के मिश्रौली गांव में छापेमारी अभियान चलाया़ छापेमारी अभियान के नेतृत्व जेइ कन्हैया राम ने किया़ इस संबंध में जानकारी देते हुए जेइ ने बताया कि अभियान में कुल 11 लोगों को चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 11:35 PM
बिहिया़ : अवैध रूप से बिजली जलानेवालों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को प्रखंड के मिश्रौली गांव में छापेमारी अभियान चलाया़
छापेमारी अभियान के नेतृत्व जेइ कन्हैया राम ने किया़ इस संबंध में जानकारी देते हुए जेइ ने बताया कि अभियान में कुल 11 लोगों को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया, जिन पर कुल एक लाख 52 हजार 239 रुपये का जुर्माना किया गया़ जेइ ने बताया कि गांव के दीन बहादुर प्रसाद, सूरज साह, हवलदार राम, हरेराम, व शिवशंकर राम को पकड़ा गया, जिसमें प्रत्येक पर 16263 रुपये जुर्माना लगाया गया़
वहीं बिजली बिल की राशि बकाया रहने पर बिजली काट दिये जाने के बावजूद बिजली जलाने के मामले में अवधेश राम पर 12006, सुदर्शन राम पर 11606, अवधेश राम पर 11902, अविनाश राम पर 11902, भिखारी राम पर 11902 व अलगू दुसाध पर 11606 रुपये का जुर्माना किया गया़ छापेमारी अभियान को लेकर गांव में हड़कंप मचा रहा़ अभियान में विद्युतकर्मी विकास कुमार श्रीवास्तव, टूना ओझा समेत अन्य कर्मी शामिल रह़े

Next Article

Exit mobile version