मतदान केंद्र की स्थिति की एक तक भेजें रिपोर्ट

आरा : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने की. बैठक में डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण टास्क सौंपा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 1:19 AM
आरा : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने की. बैठक में डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण टास्क सौंपा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 31 जुलाई तक सभी बीडीओ को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा का स्वयं निरीक्षण करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर स्वयं रह कर फोटो खिचवायेंगे, ताकि मतदान केंद्र का निरीक्षण की सत्यता प्रमाणित हो सके. वहीं बीडीओ से सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर एक अगस्त तक मतदान केंद्र की स्थिति, सड़क की स्थिति, नजरी नक्शा, मतदान केंद्र की भवन की स्थिति तथा भेद्यता की स्थिति संबंधी प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
साथ ही अपने प्रखंड के दबंग अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिह्न्ति करते हुए पूरी रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया. बैठक में कर्मियों / बीएलओ का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी विभागों के प्रधान से अपने-अपने कार्यालय के सभी कर्मियों की सूची प्रपत्र 1, 2 तथा 3 में 30 जुलाई तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
बैठक में अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी ज्योति नाथ शहादेव, डीपीआरओ आइसीडीएस राहुल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा सभी बीडीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version