* चंदवा मोड़ के समीप ट्रक व टाटा मैजिक में हुई टक्कर
सड़क हादसों का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन दुर्घटनाओं में किसी -न- किसी की जान जा रही है, तो कोई लाचार बन कर किस्मत को कोस रहा है. परिजनों का दर्द अलग. आखिर ऐसी लापरवाही क्यों ? तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग, लहरिया कट से कब बाज आयेंगे लोग. सड़क तो अच्छी हो गयी है. फिर कहां चूक हो रही है.
आरा : बक्सर-आरा मुख्य पथ पर चंदवा मोड़ के समीप ट्रक एवं टाटा मैजिक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया, जहां तीन की स्थिति को गंभीर देते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेज दिया.
मौके से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार एनएच 84 पर नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक एवं मैजिक के बीच हुई सीधी टक्कर हो गयी.
इसमें ज्वाला राय, चंद्रमा राम, आदित्य, हरे कृष्ण, सुनील कुमार, सभी ज्ञानपुर गांव निवासी तथा उदवंतनगर थाना क्षेत्र कारीसाथ गांव के विमल गोस्वामी व उनकी पत्नी कुंती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील कुमार, ज्वाला राय तथा आदित्य की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने यात्रियों से भरी टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे यह घटना घटी. घटना के बाद कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
* अल्टो पलटने से मौके पर एक की मौत , तीन जख्मी
पीरो : तरारी थाना क्षेत्र के बिहटा -तरारी मुख्य मार्ग पर ईंट -भट्टे के समीप अनियंत्रित होकर अल्टो कार के नहर में पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी महेंद्र तिवारी के 24 वर्षीय पुत्र पप्पू तिवारी अल्टो कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए तरारी जा रहे थे कि इसी दौरान ईंट भट्टे के समीप अनियंत्रित हो कार नहर में पलट गयी. इसमें सवार पप्पू तिवारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
इस घटना में कौशल सिंह, अजीत सिंह व मोछु सिंह, सभी बिहटा गांव निवासी, जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग सभी को इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पप्पू तिवारी को मृत घोषित कर दिया. अजीत सिंह एवं मोछु सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. मौके से पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया.
* ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
आरात्न तरारी – करथ मुख्य पथ पर रविवार की अहले सुबह करथ गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार तरारी थाना क्षेत्र के करथ- तरारी मुख्य पथ पर करथ गांव के समीप बालू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.
इसमें दब कर कटरिंया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार सिंह (चालक) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बिहटा से बालू लाद कर ट्रैक्टर तरारी जा रहा था. इसी दौरान करथ गांव के समीप यह घटना घटी.