गबन के मामले में पंचायत सचिव गिरफ्तार

चरपोखरी़ बड़हरा प्रखंड की मटुकपुर पंचायत में सोलर प्लेट लगाने में लाखों का गबन करनेवाले पूर्व पंचायत सचिव सुभाष सिंह यादव को पुलिस ने शुक्रवार को चरपोखरी से गिरफ्तार कर लिया़ पंचायत सचिव प्रखंड मुख्यालय में सियाडीह पंचायत के किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का वितरण करा रहे थे. उसी समय पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 5:19 PM

चरपोखरी़ बड़हरा प्रखंड की मटुकपुर पंचायत में सोलर प्लेट लगाने में लाखों का गबन करनेवाले पूर्व पंचायत सचिव सुभाष सिंह यादव को पुलिस ने शुक्रवार को चरपोखरी से गिरफ्तार कर लिया़ पंचायत सचिव प्रखंड मुख्यालय में सियाडीह पंचायत के किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का वितरण करा रहे थे. उसी समय पुलिस ने पहुंच कर पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया़ चरपोखरी प्रखंड के सेमरांव और सियाडीह पंचायत में सचिव के पद पर सुभाष यादव कार्यरत हैं. उसके खिलाफ बड़हरा थाने में सोलर प्लेट लगाने के दौरान करीब आठ लाख रुपये का गबन करने का मामला दर्ज किया गया था़. पंचायत सचिव के खिलाफ सूचना आयोग के आदेश पर गबन का मामला दर्ज हुआ था़ बड़हरा प्रखंड के रामशहर गांव निवासी मुक्तेश्वर उपाध्याय द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मटुकपुर पंचायत में सोलर प्लेट लगाने की जानकारी की मांग की गयी थी़ लेकिन सचिव द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी और इससे नाराज सूचना आयोग द्वारा सचिव और मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कर दिया गया था़ सूचना आयोग के आदेश पर बीडीओ निर्मला कुमार सिंह के बयान पर बड़हरा थाने में पंचायत सचिव और मुखिया के खिलाफ आठ लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया गया. इसी बीच पंचायत सचिव सुभाष सिंह यादव का तबादला चरपोखरी प्रखंड में कर दिया गया और वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी कार्य करते बड़हरा थाने के अनि मनोज कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को चरपोखरी पहुंच कर सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया़

Next Article

Exit mobile version