इंदू भूषण ने सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता से की बात
संवाददाता, आरा मुखिया हत्याकांड के सूचक व मुखिया पुत्र इंदू भूषण ने सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार से बात कर अब तक के अनुसंधान के बारे में जानकारी ली. इंदू भूषण ने कहा कि अब तक के अनुसंधान की अद्यतन जानकारी और कांड उद्भेदन के संबंध में टेलीफोन के माध्यम से सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता से […]
संवाददाता, आरा
मुखिया हत्याकांड के सूचक व मुखिया पुत्र इंदू भूषण ने सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार से बात कर अब तक के अनुसंधान के बारे में जानकारी ली.
इंदू भूषण ने कहा कि अब तक के अनुसंधान की अद्यतन जानकारी और कांड उद्भेदन के संबंध में टेलीफोन के माध्यम से सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ता द्वारा बताया गया कि अनुसंधान में प्रगति है. सीबीआइ कांड के उद्भेदन को लेकर कई महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत कर चुकी है. साथ ही अगले सप्ताह आरा पहुंच कर डेरा डालो घेरा डालो के तर्ज पर आरा पहुंच कर अनुसंधान करेगा. मालूम हो कि 1 जून, 2012 को गोली मार कर ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद मुखिया पुत्र इंदू भूषण द्वारा पटना में अनशन किये जाने के बाद सरकार द्वारा सीबीआइ जांच की अनुशंसा की गयी. इसके बाद सीबीआइ ने कांड संख्या आर सी 3 (एस) 2013 कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया. सीबीआइ की टीम अपने अनुसंधान के क्रम में कई बार आरा भी पहुंची, जबकि अनुसंधान को लेकर हत्या से जुड़े कई बिंदुओं की जांच के लिए लोगों को पटना भी बुलायी और पूछताछ की.