12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन को ले छात्र परेशान

आरा :. स्नातक पार्ट वन सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए छात्र इधर-से-उधर भटक रहे हैं. सीट कम और छात्र अधिक होने के कारण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन का कार्य लगभग पूरा हो चला है. अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन […]

आरा :. स्नातक पार्ट वन सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए छात्र इधर-से-उधर भटक रहे हैं. सीट कम और छात्र अधिक होने के कारण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन का कार्य लगभग पूरा हो चला है.

अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कट ऑफ लिस्ट के अनुसार ही कॉलेज प्रशासन नामांकन ले रहा है.
स्थिति यह है कि कहीं एक बार में ही जारी मेधा सूची से नामांकन पूरा हो गया है, तो कहीं द्वितीय मेधा सूची से नामांकन पूरा हो रहा है. हर संकाय में लगभग सैकड़ों छात्रों द्वारा नामांकन के लिए आवेदन किया गया है. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों का भी नामांकन उनके मन पसंद संकाय में नहीं मिल रहा है.
द्वितीय श्रेणी वाले छात्रों आखिर जाये, तो जाये कहा. संबद्ध कॉलेजों में सीट कम होने के कारण कॉलेज प्रशासन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन का कार्य पूरा कर रहा है. संबद्ध कॉलेजों में भी पहले अपने यहां से इंटर उत्तीर्ण किये छात्रों को प्राथमिकता दी जा रही है.
इसके बाद ही अन्य कॉलेजों के छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है. बता दें की इस बार भी काफी संख्या में छात्र इंटर के तीनों संकाय कला, वाणिज्य व साइंस में उत्तीर्ण हुए है.
कई छात्र ऐसे है जो विश्वविद्यालय अंतर्गत आरा मुख्यालय में स्थित सभी अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑन लाइन आवेदन किये हुए है, लेकिन उनका नामांकन होता नहीं दिख रहा है. सबसे अधिक मारामारी कला संकाय के इतिहास विषय में है. इंटर में जो छात्र साइंस से पढ़ाई कर पास हुए हैं वे भी कला संकाय के विभिन्न विषयों में दाखिला ले रहे हैं.
साइंस संकाय के विषयों में सीटें कम होने के कारण छात्र अपना नामांकन अधिक नंबर प्राप्त करने के कारण करा रहे हैं. साइंस के भौतिकी और गणित में नामांकन के लिए मारामारी हो रही है. नामांकन संबंधित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सीट बढ़ाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें