12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर फेंका पत्थर, प्राचार्य को बनाया बंधक

राजपुर :. मंगलवार को प्रखंड के तियरा बाजार स्थित मध्य विद्यालय में पोशाक राशि वितरण के दौरान अनियमितता को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट गया और स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे और तियरा धनसोई पथ को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही राजपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक […]

राजपुर :. मंगलवार को प्रखंड के तियरा बाजार स्थित मध्य विद्यालय में पोशाक राशि वितरण के दौरान अनियमितता को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट गया और स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे और तियरा धनसोई पथ को जाम कर दिया.

जाम की सूचना मिलते ही राजपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अफरोज खां अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किये, लेकिन छात्र नहीं मानें. करीब चार घंटे तक पूरे विद्यालय सहित बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. छात्रों और अभिभावकों द्वारा राशि वितरण के सवाल पर प्राचार्य के साथ बहस हो रही, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पुष्पा राय द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने से बात-बात में ही इनसे छात्र उलझ गये और हाथापाई करते हुए प्रधानाध्यापिका को ऑफिस में ही बंद कर दिये. राजपुर पुलिस स्कूल पहुंच कर कार्यालय का ताला खोल कर प्रधानाध्यापिका को बाहर निकाली. घटना की जानकारी पर स्कूल पहुंचे बीडीओ अजय कुमार सिंह, सीओ राकेश कुमार और बीइओ रघुवंश सिंह को भी गुस्साये ग्रामीणों एवं छात्रों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. छात्रों का कहना था कि वर्ग चार से आठ तक के बच्चों को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया गया है.
बीडीओ व सीओ के समझाने पर अभिभावक व छात्र माने और अधिकारियों से ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक को पद से हटाया जाये. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया. वहीं, बीइओ रघुवंश सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में अभी तक केवल वर्ग एक और दो के छात्रों का ही राशि आयी थी, जिसका वितरण कर दिया गया है. कुछ बच्चे शेष रह गये हैं, जिन्हें राशि आते ही बांट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें