चोरी के जब्त वाहनों पर घूमते हैं पुलिसकर्मी

आरा : जिले भर के 25 से ज्यादा थानों में 500 से ज्यादा चोरी की गाड़ियां भी फिर लूट में उपयोग किये गये वाहन जब्त है, जिसका उपयोग जिले के कई थानों में पदस्थापित या तो दारोगा या फिर आरक्षी जब्त गाड़ियों पर खुल्लम-खुल्ला कर रहे हैं. चले भी क्यों न जब थानेदार ही मेहरबान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 12:07 AM

आरा : जिले भर के 25 से ज्यादा थानों में 500 से ज्यादा चोरी की गाड़ियां भी फिर लूट में उपयोग किये गये वाहन जब्त है, जिसका उपयोग जिले के कई थानों में पदस्थापित या तो दारोगा या फिर आरक्षी जब्त गाड़ियों पर खुल्लम-खुल्ला कर रहे हैं. चले भी क्यों न जब थानेदार ही मेहरबान है, तो वे दूसरों की संपत्ति को अपना माल तो समङोंगे ही.

लोग परेशान, पुलिसवाले को नहीं है परवाह
जिले के अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. कई चोरी हुई दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन जिले के विभिन्न थाना में जब्त करने के बाद पड़े हुए है, जिसका वाहन चोरी चला गया है, वे लोग प्रतिदिन थाने में दौड़ लगाते रहे हैं कि उनका वाहन मिला की नहीं. मगर यहां तो बात कुछ और है. कई वाहनों के नंबर प्लेट पर पुलिस लिखवा कर पुलिसवाले ही खुल्लम-खुल्ला चलते हैं.
दो दर्जन से ज्यादा पुलिसवाले करते हैं उपयोग : दो दर्जन से ज्यादा जिले के कई थानों में पदस्थापित दारोगा या फिर आरक्षी ऐसे हैं, जो चोरी की जब्त वाहनों पर खुल्लम-खुल्ला चलते हैं. मजेदार बात यह है कि इन वाहनों के नंबर प्लेट पर सिर्फ पुलिस लिखा रहता है और नंबर गायब होता है. ऐसे में यह सोचनीय विषय है कि जिसका वाहन चोरी गया है यदि पुलिसवाले ही वैसे गाड़ियों पर चलते हैं, तो उन्हें कैसे पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version